लोहरदगा: जिले के पेशरार पंचायत के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक पारा शिक्षक की मौत हो गई. जोबांग थाना क्षेत्र के कोटसा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक तेतर राम पेशरार प्रखंड के कोटसा मध्य विद्यालय में निष्ठा प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पेशरार पंचायत भवन के नजदीक एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान उनका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पेशरार थाना और सीआरपीएफ 158 बटालियन के कैंप में पहुंचकर एंबुलेंस के लिए सहायता मांगी, लेकिन उस समय वहां एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से पारा शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 15 से ज्यादा यात्री घायल
घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पारा शिक्षक तेतर राम एक समर्पित शिक्षक थे. जंगली और पहाड़ी इलाके में भी वह बच्चों का भविष्य को लेकर नियमित रूप से स्कूल में पढ़ाने के लिए आ रहे थे. निष्ठा प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर फिलहाल प्रशिक्षण ले रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया है.