लोहरदगाः जिले में रफ्तार ने फिर एक बार एक व्यक्ति की जान ले ली है. इस बार यह दुर्घटना लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग का शिकायत निवारण कोषांग निजाम पर रहता है निर्भर, जानें क्या है वजह
मौके से ट्रक चालक फरार
रांची जिले के बीजूपाड़ा के चोरिया गांव निवासी श्रवण साहू का पुत्र रोहित कुमार और भोला साहू का पुत्र रवि कुमार मोटरसाइकिल से चोरिया गांव से लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत कुजरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान कुडू थाना क्षेत्र के ढुलवा खुटा पुल के समीप रांची की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही रोहित की मौत हो गई. जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.