लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी गांव में ताड़ के पेड़ से गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
ताड़ के पेड़ से गिरने से मौत
शख्स मूल रूप से बिहार के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी का रहने वाला था. वह ताड़ी निकाल कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. रविवार को वह बूटी गांव के समीप ताड़ के पेड़ पर चढ़ा हुआ था. इसी दौरान पेड़ से गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई. जिससे वह घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता उसे इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.