लोहरदगा: झारखंड में बच्चा चोर की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में ग्रामीणों ने ओडिशा की एक वृद्ध महिला को ना सिर्फ बंधक बना लिया बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी की. हलांकि जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली उन्होंने तत्परता दिखाते हुए लोगों के गुस्से से महिला को बचा लिया.
महिला ओड़िया भाषा बोलती है हालांकि वह अपना नाम नहीं बता पा रही है. वह कभी-कभी झालसुगुड़ा जिले के कुकड़ी का जिक्र करती है. महिला की पूरी जानकारी को लेकर झालसुगुड़ा जिले की पुलिस प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है. जैसे ही महिला के ठिकाने का पता चलता है. उक्त महिला को सुरक्षित उसके घर भेज दिया जाएगा.
ये भी देखें- सेल्फी लेने के चक्कर में राइफल से चली गोली, बच्चे की गई जान
बता दें कि बच्चा चोर की अफवाह में वृद्ध महिला को सैकड़ों ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पिटाई कर रहे थे. इसकी जानकारी किस्को थाना पुलिस को मिली तो किस्को थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए. एएसआई अविनाश कुमार सिंह और पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. किस्को पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस वृद्ध महिला को अपने साथ थाने ले आई.