लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के अरेया गांव में विगत 23 मार्च 2021 को वृद्ध महिला की गला दबाकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर लिया है. इस मामले में हत्यारा और साजिशकर्ता मृतक का पोता ही निकला. पुलिस ने मृतक के पोता सहित तीन लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. मृतक के पोता ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की इस घटना को अंजाम दिया था.
शराब के लिए पैसा न मिलने पर घटना को दिया अंजाम
लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के अरेया गांव निवासी वृद्ध सुकरी उरांव की विगत 23 मार्च को उसके घर में अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. वृद्ध सुकरी उरांव अपने घर में अकेली रहती थी. जबकि उसका पुत्र लक्ष्मण उरांव सुकरी उरांव के घर से कुछ दूरी पर अपने नए घर में रहता था.
पुलिस ने जब हत्या के बाद मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया तो पुलिस को पता चला कि लक्ष्मण उरांव का पुत्र और सुकरी उरांव का पोता इंदर उरांव ने शराब के लिए अपनी दादी से पैसे मांगे थे. जब उसकी दादी ने पैसे नहीं दिए तो इंदर उरांव ने गांव के ही अपने मित्र सुमित उरांव और सहवाग उरांव के साथ मिलकर गला दबाकर सुकरी उरांव की हत्या कर दी थी.
गला दबाकर हत्या
पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लोहरदगा में महज शराब के लिए वृद्धि की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक मृतक वृद्ध महिला का पोता भी है, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी.