लोहरदगा : झारखंड में विशेषकर लोहरदगा-गुमला आदि क्षेत्रों में अपहरण, हत्या, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर झारखंड नवनिर्माण दल ने जोरदार आंदोलन छेड़ दिया है. विगत 15 अक्टूबर 2020 से लापता कुडू थाना क्षेत्र के उडुमूडु गांव निवासी विकास उरांव के लापता होने और अब तक उसका सुराग नहीं मिलने, साथ ही गुमला जिला के घाघरा में संजीव भगत और ममता की निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड नवनिर्माण दल ने लोहरदगा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि विकास सकुशल घर नहीं लौटा तो झारखंड नवनिर्माण दल को कुडू थाना का घेराव करेगी. हम किसी भी कीमत पर अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- दुमका: मेन रोड में महिला की गोली मारकर हत्या
झारखंड नवनिर्माण दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी देने का काम किया. विकास उरांव की सकुशल बरामदगी और संजीव एवं ममता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई. आंदोलन को जारी रखने की बात भी कही गई है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण भी शामिल हुए थे.