ETV Bharat / state

लोहरदगाः क्वारेंटाइन सेंटर से भागे 9 मजदूर, प्राथमिकी दर्ज

author img

By

Published : May 11, 2021, 3:53 PM IST

लोहरदगा के चिरी में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से 9 मजदूर भाग गए हैं. ये सभी मजदूर त्रिपुरा से आए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. हालांकि, क्वारेंटाइन सेंटर से भागे हुए मजदूर के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Nine laborers run away from Quarantine Center in Lohardaga
क्वारंटाइन सेंटर से भागे 9 मजदूर

लोहरदगा: प्रवासी मजदूरों के लिए वापस लौटने पर सात दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य है. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिले के कुडू प्रखंड के चिरी में दीनदयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां से 9 मजदूर भाग गए हैं. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो मंगलवार को भागने वाले 9 मजदूरों के खिलाफ कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में कोरोना का कहर जारी, एक महीने में 53 लोगों की मौत

त्रिपुरा से लौटे थे सभी मजदूर

चिरी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से भागने वाले सभी मजदूर त्रिपुरा से लौटे थे, जिसमें रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चार मजदूर, कुडू थाना क्षेत्र के डोरोटोली के चार मजदूर और कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडू गांव का एक मजदूर शामिल है.

भागे मजदूरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

बताया जा रहा है कि भागने वाले मजदूर छज्जे के सहारे नीचे कूदकर भाग निकले हैं. हालांकि, भागने वाले सभी मजदूरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुडू थाने की पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 9 मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भागे हुए मजदूर को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

लोहरदगा: प्रवासी मजदूरों के लिए वापस लौटने पर सात दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य है. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिले के कुडू प्रखंड के चिरी में दीनदयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां से 9 मजदूर भाग गए हैं. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो मंगलवार को भागने वाले 9 मजदूरों के खिलाफ कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में कोरोना का कहर जारी, एक महीने में 53 लोगों की मौत

त्रिपुरा से लौटे थे सभी मजदूर

चिरी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से भागने वाले सभी मजदूर त्रिपुरा से लौटे थे, जिसमें रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चार मजदूर, कुडू थाना क्षेत्र के डोरोटोली के चार मजदूर और कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडू गांव का एक मजदूर शामिल है.

भागे मजदूरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

बताया जा रहा है कि भागने वाले मजदूर छज्जे के सहारे नीचे कूदकर भाग निकले हैं. हालांकि, भागने वाले सभी मजदूरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुडू थाने की पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 9 मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भागे हुए मजदूर को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.