लोहरदगा: नक्सलियों ने फिर एक बार लोहरदगा में उत्पात मचाया है. लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत मसूरियाखाड़ के पास 35 करोड़ की लागत से बन रही सड़क के निर्माण काम में लगे दो जेसीबी मशीनों को फूंक डाला. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने काम बंद करने की चेतावनी भी दी है.
नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर छापेमारी
बता दें कि किस्को मोड़ से रिचुघुटा पथ निर्माण योजना में नक्सलियों के उत्पात की वजह से सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के साथ ही लोहरदगा पुलिस नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर छापेमारी अभियान में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू के हथियारबंद दस्ते ने मसूरियाखाड़ के पास पहुंचकर निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीनों में आग लगी दी.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद में बॉयोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर से गिरी कार, एक की मौत
2 जेसीबी में लगाई आग
नक्सलियों ने सबसे पहले वहां पहुंचकर ठेकेदार के बारे में पूछताछ की. इसके बाद आसपास के पूरे इलाके में घेराबंदी करते हुए दो जेसीबी मशीनों को फूंक डाला. आगजनी की इस घटना में दोनों ही जेसीबी मशीनें पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
काम बंद रखने की धमकी
नक्सलियों ने यहां तक कहा कि शुक्रवार को ही चंदवा में पुलिस के जवानों को मारा है, उसके बाद भी यहां मना करने के बाद भी काम बंद नहीं हो रहा है. अबकी बार काम शुरू हुआ तो गंभीर परिणाम होगा. लगभग आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद नक्सलियों का दस्ता वहां से बड़े आराम से निकल गया.
ये भी पढ़ें- धनबाद: 19 लाख रुपए कैश जब्त, FST टीम ने की कार्रवाई
निर्माण कार्य ठप
इस घटना के बाद निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. पुलिस की लगातार गस्ती और छापेमारी के बावजूद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ता इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है जिससे लोगों में खौफ है. वहीं एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. घटना को लेकर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पुष्टि की है. एसपी का कहना है कि आगजनी की घटना की सूचना मिली है.