ETV Bharat / state

लोहरदगा: अपराधियों ने व्यक्ति की पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या - ईटीवी झारखंड न्यूज

मलयकांत मुखर्जी पिछले कई सालों से एसपी आवास के पास मकान बनाकर रह रहे थे. उनके पिता भी डॉक्टर हैं, जो मूल रूप से कैरो के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मलयकांत मुखर्जी आम दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे लेकिन लौट कर घर नहीं पहुंचे.

पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 2:44 PM IST

लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र के भक्सो कोयल नदी तट पर रेलवे गाटर के पास से एक शव बरामद किया गया. शव की पहचान एसपी आवास के पास रहने वाले निजी प्रैक्टिशनर मलयकांत मुखर्जी के रूप में की गई है.

पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या

जानकारी के अनुसार, मलयकांत मुखर्जी पिछले कई सालों से एसपी आवास के पास मकान बनाकर रह रहे थे. उनके पिता भी डॉक्टर हैं, जो मूल रूप से कैरो के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मलयकांत मुखर्जी आम दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे लेकिन लौट कर घर नहीं पहुंचे.

मृतक के परिजनों ने उसके घर वापस नहीं आने से बहुत खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, कुछ घंटों बाद परिजनों को सूचना मिली की रेलवे गाटर के समीप एक शव पड़ा हुआ है. मलयकांत मुखर्जी के परिजन आनन-फानन में जब वहां पहुंचे तो वहां उसका शव मिला. हत्या के कारणों का अभीतक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र के भक्सो कोयल नदी तट पर रेलवे गाटर के पास से एक शव बरामद किया गया. शव की पहचान एसपी आवास के पास रहने वाले निजी प्रैक्टिशनर मलयकांत मुखर्जी के रूप में की गई है.

पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या

जानकारी के अनुसार, मलयकांत मुखर्जी पिछले कई सालों से एसपी आवास के पास मकान बनाकर रह रहे थे. उनके पिता भी डॉक्टर हैं, जो मूल रूप से कैरो के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मलयकांत मुखर्जी आम दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे लेकिन लौट कर घर नहीं पहुंचे.

मृतक के परिजनों ने उसके घर वापस नहीं आने से बहुत खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, कुछ घंटों बाद परिजनों को सूचना मिली की रेलवे गाटर के समीप एक शव पड़ा हुआ है. मलयकांत मुखर्जी के परिजन आनन-फानन में जब वहां पहुंचे तो वहां उसका शव मिला. हत्या के कारणों का अभीतक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_PATHAR SE KUCHKAR HATYA
स्टोरी- लोहरदगा में निजी प्रैक्टिशनर की पत्थर से कूच कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
... सदर थाना क्षेत्र के भक्सो रेलवे गाटर के समीप से शव हुआ बरामद
बाइट- अजित सिंह, मृतक के पड़ोसी
बाइट- पुलिस अधिकारी, सदर थाना
एंकर- सदर थाना क्षेत्र के भक्सो कोयल नदी तट में रेलवे गाटर के समीप से शनिवार को एक शव बरामद किया गया. शव की पहचान एसपी आवास के बगल में रहने वाले निजी प्रैक्टिशनर मलयकांत मुखर्जी के रूप में हुई है. मलयकांत मुखर्जी पिछले कई सालों से एसपी आवास के बगल में मकान बनाकर रह रहे थे. उनके पिता भी चिकित्सक रहे हैं. मलयकांत मुखर्जी मूल रूप से कैरो के रहने वाले थे. पत्थर से कूच कर मलयकांत मुखर्जी की हत्या की गई है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि मलयकांत मुखर्जी प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटे. परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि तभी उन्हें सूचना मिली की रेलवे गाटर के समीप एक शव पड़ा हुआ है. परिजन जब वहां पहुंचे तो शव की पहचान मलयकांत मुखर्जी के रूप में हुई. हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही है. मलयकांत मुखर्जी एक सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि हत्या के पीछे की वजह क्या हो सकती है.


Body:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_PATHAR SE KUCHKAR HATYA
स्टोरी- लोहरदगा में निजी प्रैक्टिशनर की पत्थर से कूच कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
... सदर थाना क्षेत्र के भक्सो रेलवे गाटर के समीप से शव हुआ बरामद


Conclusion:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_PATHAR SE KUCHKAR HATYA
स्टोरी- लोहरदगा में निजी प्रैक्टिशनर की पत्थर से कूच कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
... सदर थाना क्षेत्र के भक्सो रेलवे गाटर के समीप से शव हुआ बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.