ETV Bharat / state

Murder In Lohardaga: महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - ईंट भट्ठा व्यवसायी प्रमोद प्रसाद साहू

लोहरदगा के सेन्हा थाना इलाके में गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई (Murder In Lohardaga) है. घटना के समय महिला घर में अकेली (Lohardaga woman shot dead) थी. वारदात सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव में हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

murder in Lohardaga
महिला की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 5:25 PM IST

लोहरदगाः जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी गई (Murder In Lohardaga) है. उसे स्थानीय लोग इलाज के लिए ले गए, लेकिन लोहरदगा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला को दो गोली मारी गई. पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग, अब तक अपराधी का कोई सुराग नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव की है. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त वो घर में अकेली थी. लोहरदगा में महिला की हत्या को लेकर सनसनी (Lohardaga woman shot dead) है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को पेट और सिर में गोली मारी गई है. वहीं धारदार हथियार से भी कई वार किए गए हैं. जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है.

देखें पूरी खबर

महिला की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी प्रमोद प्रसाद साहू पत्नी उज्जवला देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रमोद प्रसाद का मेरले-चरहु सीमाने में ईंट भट्ठा है. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. महिला के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाने के अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को मुआयना किया. पुलिस को यहां से दो खोखे बरामद हुए हैं. पूरे घर के कमरे में खून बिखरा हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इस मामले में प्रमोद प्रसाद साहू का कहना है कि वह घटना के समय घर में मौजूद नहीं थे. वह कुटमु की ओर गए हुए थे. पड़ोस के लोगों ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह सदर अस्पताल आए हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.

लोहरदगाः जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी गई (Murder In Lohardaga) है. उसे स्थानीय लोग इलाज के लिए ले गए, लेकिन लोहरदगा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला को दो गोली मारी गई. पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग, अब तक अपराधी का कोई सुराग नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव की है. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त वो घर में अकेली थी. लोहरदगा में महिला की हत्या को लेकर सनसनी (Lohardaga woman shot dead) है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को पेट और सिर में गोली मारी गई है. वहीं धारदार हथियार से भी कई वार किए गए हैं. जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है.

देखें पूरी खबर

महिला की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी प्रमोद प्रसाद साहू पत्नी उज्जवला देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रमोद प्रसाद का मेरले-चरहु सीमाने में ईंट भट्ठा है. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. महिला के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाने के अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को मुआयना किया. पुलिस को यहां से दो खोखे बरामद हुए हैं. पूरे घर के कमरे में खून बिखरा हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इस मामले में प्रमोद प्रसाद साहू का कहना है कि वह घटना के समय घर में मौजूद नहीं थे. वह कुटमु की ओर गए हुए थे. पड़ोस के लोगों ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह सदर अस्पताल आए हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.

Last Updated : Dec 3, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.