लोहरदगा: सांसद सुदर्शन भगत जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के क्रम में उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान सांसद आजम खान द्वारा एक महिला को दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
सांसद ने कहा कि आजम खान शुरू से ही विवादित व्यक्ति रहे हैं. उन्होंने जिस तरह का बयान संसद सत्र में दिया है, वह निंदनीय है. लोकसभा अध्यक्ष को आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर विधायकों द्वारा जय श्री राम और अल्लाह हो अकबर के नारे लगाए जा रहे थे. इसको लेकर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि अगर विधायक भी इस तरह से नारे लगाते हैं तो तो यह अच्छी बात है. धर्मनिरपेक्षता का यह एक बेहतर उदाहरण है.
सांसद ने कहा कि झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार पर अगर आरोप लगे हैं तो सरकार को इसकी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. सांसद लोहरदगा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने तमाम सवालों के जवाब देते हुए ये बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी.
ये भी पढ़ें-श्रावणी मेला ड्यूटी का चालान कटा घर में मौज कर रहे थो दो सिपाही, एसपी ने किया सस्पेंड
सांसद आजम खान पर लोहरदगा सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यह प्रतिक्रिया उन्होंने झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार और झारखंड विधानसभा में जय श्रीराम के नारे लगने पर दीए हैं.