लोहरदगा: राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में हुए मतदान में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू कांग्रेस के प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने को लेकर चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके. इसके पीछे जो वजह सामने आई है, वह चौंकाने वाली है.
पेट्रोलियम मंत्री से की शिकायत
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि वह निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर रांची पहुंचते, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण वह आधे रास्ते में ही रह गए. इसके पीछे वजह यह है कि उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई, जिसके कारण वह समय से रांची नहीं पहुंच पाए. उनका कहना है कि वह दिल्ली से सुबह 5 बजे रांची के लिए अपनी गाड़ी से सुरक्षाकर्मियों के साथ निकले थे. लखनऊ एक्सप्रेसवे में उन्होंने रिलायंस पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाया था, लेकिन गाड़ी में डाला गया पेट्रोल मिलावटी था, जिसके कारण उनकी गाड़ी आधे रास्ते में खराब हो गई.
ये भी पढ़ें-सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं
कांग्रेस प्रत्याशी को करना पड़ा हार का सामना
सांसद ने गाड़ी की जांच कराई तो वर्कशॉप के कर्मियों ने तेल में मिलावट की बात बताई. इस बात को लेकर उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री से शिकायत कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. राज्यसभा चुनाव में शामिल नहीं हो पाने को लेकर राज्यसभा सांसद काफी निराश भी हैं. लोहरदगा पहुंचने पर राज्यसभा सांसद ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में 2 सीटों के लिए हुए मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने नहीं पहुंच पाए धीरज प्रसाद साहू
इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने और हौसला बढ़ाने को लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू शामिल नहीं हो पाए. इसे लेकर चर्चा भी खूब हो रही थी. राज्यसभा सांसद ने यह खुलासा किया है कि आखिर वह क्यों चुनाव प्रक्रिया में अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर शामिल नहीं हो पाएं.