लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र के अलका सिनेमा कैंपस में स्थित शहर के सबसे बड़े मोबाइल प्रतिष्ठान फर्स्ट चॉइस में भयानक आग लग गई. इस घटना में करोड़ों का मोबाइल फोन जलकर खाक हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि इस घटना में करोड़ों का मोबाइल फोन, एसेसरीज जलकर खाक हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के वाहन को आग पर काबू पाने में लगभग 2 घंटे का समय लग गया. साथ ही सदर थाना पुलिस और एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है. दुकान मालिक राजा बंगला निवासी मनीष कुमार सिंह को संदेह है कि जानबूझकर आग लगाई गई है. दुकान का ताला टूटा हुआ था और शटर भी आधा खुला हुआ था. दुकान में पहले चोरी की गई है. उसके बाद आग लगाई गई है. इसी कैंपस में विगत 23 जनवरी 2020 को हिंसक घटना के बाद जब दंगा भड़का था, तो एक कपड़ा दुकान में आग लगा दी गई थी. उन्हें संदेह है कि जानबूझकर आग लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 45 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 2 की मौत, 4 मरीज हुए स्वस्थ
लॉकडाउन की वजह से सारी दुकानें बंद हैं. दुकान में करोड़ों का मोबाइल फोन रखा हुआ था. इस मामले में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह का भी कहना है कि जांच के बाद काफी कुछ खुलकर सामने आएगा. प्रथम दृष्टया साजिश के तहत दुकान में आग लगाए जाने की स्थिति स्पष्ट हो रही है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देगी.