लोहरदगा: झारखंड लोक सेवा आयोग और विवाद दोनों साथ साथ चलते हैं. इसी कड़ी में प्रारंभिक परीक्षा 2021 (JPSC PT 2021 Result) का नाम भी जुड़ गया है. बीते दिनों एक ही परीक्षा केंद्र से क्रम से 33 परीक्षार्थियों के पास होने से हंगामा खड़ा हो गया. खास बात है क्रम से पास होने वाले इन अभ्यर्थियों में से ज्यादातर झारखंड के तीन जिलों साहिबगंज, लोहरदगा और लातेहार के हैं. रिजल्ट में इस गड़बड़ी के बाद ईटीवी भारत ने मामले को लेकर पड़ताल की है. जिसमें ये खुलकर सामने आया कि लोहरदगा के किस सेंटर से कई विद्यार्थी पास हुए हैं.
ये भी पढ़ें- JPSC में सीएम के गृह जिले साहिबगंज के अभ्यर्थी सीरियल से हुए पास, केंद्र भी साहिबगंज में होने से गड़बड़ी की आशंका को हवा
परीक्षा के लिए बनाए गए थे 20 सेंटर
झारखंड लोक सेवा आयोग के झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर लोहरदगा में कुल 20 सेंटर बनाए गए थे. 19 सितंबर 2021 को संपन्न हुए परीक्षा में इन सेंटरों में कुल 5 हजार 939 विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की व्यवस्था की गई थी. ईटीवी भारत की पड़ताल में ये बात सामने आया कि जिस सेंटर को लेकर विवाद हो रहा है वो शहर के मध्य में बरवाटोली में स्थित एमएलए इंटर महिला कॉलेज है जिसमें 384 विद्यार्थियों के लिए सेंटर बनाया गया था. परीक्षा के लिए अलग-अलग 14 कमरे में व्यवस्था की गई थी जिसमें फर्स्ट फ्लोर हॉल में 14 बी में सीरियल नंबर 52236880 से लेकर 5236903 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी. दिलचस्प बात यह है कि इस कमरे में से 52236887 से लेकर 52236902 के सभी विद्यार्थी सीरियल नंबर वाले परीक्षा में सफल हुए.
रिजल्ट को लेकर सवाल
एक सेंटर के एक कमरे से इतनी ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों के पास होने के बाद विवाद शुरू हो चुका है. तूल पकड़ चुके इस मामले में विद्यालय प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इंकार किया है. बहरहाल ईटीवी भारत ने पड़ताल कर ये बता दिया है कि लोहरदगा के किस कॉलेज के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई थी.