ETV Bharat / state

लोहरदगा: महिला का शव तलाश रही थी पुलिस, मिली जिंदा - Police conducted a search operation in lohardaga

लोहरदगा के जावाखाड़ गांव में महिला की हत्या किए जाने और शव को दफना दिए जाने की सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया,लेकिन सर्च के दौरान पुलिस को महिला जीवित मिली. महिला के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

महिला मिली जिंदा
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:33 AM IST

लोहरदगा: जिले में एक महिला की हत्या के बाद उसके शव को दफनाने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. जहां पुलिस को महिला जीवित मिली. महिला के सुरक्षित बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सासं ली है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
जावाखाड़ गांव में डायन-बिसाही के संदेह पे ग्रामीणों ने दंपति की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. इसी बीच पीड़ित के शौच का बहाना बनाया और जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि सुखराम की पत्नी बालो नगेशिया की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद जब ग्रामीणों को यकीन हो गया कि वह मर चुकी है तो उसे घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए.

ये भी देखें- झारखंड: जूट के थैले का निर्माण कर अपना भविष्य संवार रही हैं लोहरदगा की महिलाएं


सूचना मिलने पर पुलिस जावाखाड़ गांव पहुंची और दो अलग-अलग टीमों में बंटकर महिला का शव 6 घंटे तक जंगलों और पहाड़ों में तलाश करती रही, लेकिन जिस महिला का शव पुलिस तलाश कर रही थी, वह जिंदा मिली. यह बात पुलिस को शुक्रवार की देर शाम पता चली कि बालो केकरांग के एक घर में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराया.

लोहरदगा: जिले में एक महिला की हत्या के बाद उसके शव को दफनाने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. जहां पुलिस को महिला जीवित मिली. महिला के सुरक्षित बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सासं ली है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
जावाखाड़ गांव में डायन-बिसाही के संदेह पे ग्रामीणों ने दंपति की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. इसी बीच पीड़ित के शौच का बहाना बनाया और जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि सुखराम की पत्नी बालो नगेशिया की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद जब ग्रामीणों को यकीन हो गया कि वह मर चुकी है तो उसे घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए.

ये भी देखें- झारखंड: जूट के थैले का निर्माण कर अपना भविष्य संवार रही हैं लोहरदगा की महिलाएं


सूचना मिलने पर पुलिस जावाखाड़ गांव पहुंची और दो अलग-अलग टीमों में बंटकर महिला का शव 6 घंटे तक जंगलों और पहाड़ों में तलाश करती रही, लेकिन जिस महिला का शव पुलिस तलाश कर रही थी, वह जिंदा मिली. यह बात पुलिस को शुक्रवार की देर शाम पता चली कि बालो केकरांग के एक घर में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराया.

Intro:jh_loh_03_dayan bisahi_pkg_jh10011
स्टोरी- महिला का शव तलाश रही थी पुलिस, मिली जिंदा
बाइट- सुखराम नगेशिया, पीड़ित
बाईट- सोनू चौधरी, थाना प्रभारी, बगडू थाना
एंकर- पुलिस भी उस वक्त हैरान रह गई। जब छह घंटे तक जिस महिला का शव पुलिस तलाश रही थी, वह जिंदा मिली. लोहरदगा जिले के दो थानों की पुलिस एक महिला का शव छह घंटे तक जंगलों और पहाड़ों में तलाश करती रही. डायन-बिसाही के संदेह में महिला की हत्या किए जाने और शव को दफना दिए जाने की सूचना पर सर्च अभियान चला रही पुलिस को महिला जीवित मिली. महिला के सुरक्षित बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

इंट्रो- लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के जावाखाड़ गांव में डायन-बिसाही के संदेह में ग्रामीणों ने दंपत्ति की बुरी तरह से पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने दंपत्ति के घर के आंगन में ही बैठक कर दंपत्ति को लाठी-दंडे से बुरी तरह से पीट डाला. इसी बीच पीड़ित जावाखाड़ निवासी सुखराम नगेशिया के शौच का बहाना बनाकर जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि सुखराम की पत्नी बालो नगेशिया की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद जब ग्रामीणों को यकीन हो गया कि बालो मर चुकी है तो उसे घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए. महिला ने किसी प्रकार से गांव से 15 किलोमीटर दूर रात के अंधेरे में जंगलों से होकर केकरांग पहुंचकर केकरांग निवासी चैतु नगेशिया के घर में छिपकर अपनी जान बचाई. पुलिस को शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा बालो नगेशिया की डायन-बिसाही के संदेह में हत्या करने की घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों में बंटकर करीब छह घंटे तक बालो नगेशिया का शव की बरामदगी के लिए जंगलों में अभियान चलाकर तलाश किया. पुलिस को शुक्रवार की देर शाम पता चला कि बालो केकरांग के एक घर में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराया.Body:जावाखाड़ गांव में डायन-बिसाही के संदेह में ग्रामीणों ने दंपत्ति की बुरी तरह से पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने दंपत्ति के घर के आंगन में ही बैठक कर दंपत्ति को लाठी-दंडे से बुरी तरह से पीट डाला. इसी बीच पीड़ित जावाखाड़ निवासी सुखराम नगेशिया के शौच का बहाना बनाकर जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि सुखराम की पत्नी बालो नगेशिया की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद जब ग्रामीणों को यकीन हो गया कि बालो मर चुकी है तो उसे घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए. महिला ने किसी प्रकार से गांव से 15 किलोमीटर दूर रात के अंधेरे में जंगलों से होकर केकरांग पहुंचकर केकरांग निवासी चैतु नगेशिया के घर में छिपकर अपनी जान बचाई. पुलिस को शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा बालो नगेशिया की डायन-बिसाही के संदेह में हत्या करने की घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों में बंटकर करीब छह घंटे तक बालो नगेशिया का शव की बरामदगी के लिए जंगलों में अभियान चलाकर तलाश किया. पुलिस को शुक्रवार की देर शाम पता चला कि बालो केकरांग के एक घर में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराया.Conclusion:पुलिस के लिए यह घटना हैरान करने वाली रही. पुलिस महिला का शव तलाश रही थी और महिला जिंदा मिली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.