लोहरदगा: झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सोमवार को लोहरदगा पहुंचे. जिला परिषद कार्यालय सभागार में अधिकारियों और समिति के सदस्यों के साथ मंत्री ने बैठक कर कई योजनाओं की जांच के आदेश दिये. इस बैठक में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सड़क, पेयजल सहित कई योजनाओं समस्याओं को लेकर समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें- Deoghar News: झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति पहुंची देवघर, पदाधिकारियों संग की योजनाओं की समीक्षा
श्रम मंत्री ने बिरसा प्रशिक्षण केंद्र कुड़ू का किया उद्घाटनः लोहरदगा के कुड़ू में श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बिरसा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की बहुत सी लाभकारी योजनाएं हैं, पर जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया. इस दौरान श्रम अधीक्षक लोहरदगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, संस्थान के संचालक ऋषभ चाहत एवं संस्थान के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे. इसके बाद मंत्री लोहरदगा पहुंचे.
लोहरदगा जिला परिषद सभागार में जिला 20 सूत्री समिति और जिला योजना समिति की बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विभागों, योजनाओं, समस्याओं, सुविधाओं को लेकर समीक्षा की. बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन और जन समस्याओं के निराकरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की योजनाओं को लेकर जांच का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिला परिषद के कनीय अभियंता के विरुद्ध जांच करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अलग-अलग योजनाओं को लेकर भी समीक्षा हुई है. अधिकारियों ने समीक्षा के दौरान योजनाओं में पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया. देर शाम तक चली इस बैठक में क्रमवार रूप से एक-एक विभाग की समीक्षा की गई.