लोहरदगा: झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि किसी को लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल को लेकर राजनीति नहीं करने देंगे. लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद मंत्री मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने पूर्व सीएम रघुवर दास के दौरे को लेकर भी तंज कसा है.
इसे भी पढ़ें- रोपवे हदसा और लोहरदगा मामले को लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा
लोहरदगा विधायक और मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा हिंसा पर बीजेपी नेता रघुवर दास के प्रस्तावित दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने रघुवर दास के लोहरदगा दौरा कार्यक्रम को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि रघुवर दास लोहरदगा आएं और आराम से यहां पर खाना खाकर वापस चले जाएं, यहां पर राजनीति नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि वो खुद पुलिस विभाग में रहे हैं और उन्हें पता है कि कैसे इस प्रकार की घटनाओं को रोकना है. ऐसे में किसी को भी राजनीति करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. रघुवर दास के लिए जिला परिषदन में खाना बना हुआ है. वो यहां पर खाना खाकर वापस जा सकते हैं, अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. क्षेत्र में स्थिति को और खराब करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
लोहरदगा में बवाल थम नहीं रहा है. सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने सदर थाना क्षेत्र के हेसल में एक और झोपड़ीनुमा होटल में आग लगा दी है. लोहरदगा दौरे पर पहुंचे मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कई बातें कहीं. उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा की घटना को लेकर कहा है कि किसी को भी यहां राजनीति करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शांतिपूर्ण व्यवस्था को कायम रखने को लेकर पुलिस प्रशासन काम कर रही है. शांतिपूर्ण व्यवस्था को कायम करने में जुटी हुई है.