लोहरदगा: शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने लोहरदगा जिला परिसदन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की गई.
नीलकंठ सिंह मुंडा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए संगठन के मुद्दे पर कई निर्देश भी दिए. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विकास की योजनाओं में कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए. सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है, सभी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचने चाहिए. ग्रामीण विकास मंत्री ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम सभी सीटों पर चुनाव में जीत हासिल करेंगे. भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: बच्ची को बंधक बनाकर अपराधियों ने की लूटपाट, लाखों के जेवरात लेकर फरार
मंत्री ने कहा कि पत्थलगड़ी विवाद का कारण नहीं है. बल्कि पत्थलगड़ी हमारी प्राचीन परंपरा रही है. मंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभिनंदन किया. इसके साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जेएसएलपीएस, सखी गठन सहित तमाम योजनाओं की समीक्षा की गई. ग्रामीण विकास मंत्री के लोहरदगा आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. मंत्री का यह कार्यक्रम अचानक से तय हुआ था. मंत्री लोहरदगा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषदन पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए तमाम योजनाओं की समीक्षा की है.