ETV Bharat / state

लोहरदगा में मटका फोड़ प्रतियोगिता की रही धूम, उल्लास के साथ मनाई गई होली

लोहरदगा में होली के मौके पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में युवाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी देखते ही बन रही थी. लोगों ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया.

Holi in lohardaga
लोहरदगा में होली
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 8:17 PM IST

लोहरदगाः रंगों का त्योहार होली पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. लोहरदगा में भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ होली मनाई. बता दें कि पिछले 23 जनवरी को लोहरदगा में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर लोगों के मन में एक संशय की भावना घर कर गई थी. इन तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए लोगों ने होली के त्यौहार में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. जिले के अलग-अलग स्थानों में होली के मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के अलावा आम लोगों की सहभागिता भी देखते ही बनी.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत

होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिले के अलग-अलग स्थानों में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था. होली को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कई स्थानों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए परंपरा का निर्वहन किया.

Holi in lohardaga
मटका फोड़ प्रतियोगिता

ये भी पढ़ें- रांची में होलियाना मूड, लोगों ने मटकी फोड़ होली खेली

मटका फोड़ प्रतियोगिता के मौके पर युवाओं का उत्साह एक अलग ही तस्वीर और उल्लास का परिचय दे रहा था. मटका फोड़ प्रतियोगिता के मौके पर शहर के पतराटोली में लोहरदगा के पूर्व विधायक और आजसू के केंद्रीय नेता कमल किशोर भगत भी शामिल हुए. उन्होंने युवाओं को होली की बधाई देते हुए इसी प्रकार से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाने की अपील की. कमल किशोर भगत ने कहा की यहां की पहचान यहां की परंपरा ही रही है. हम सभी को होली के मौके पर इसी प्रकार से सौहार्द का परिचय देना चाहिए. आपस में मिलकर रहना ही हमारा उद्देश्य और पहचान रही है.

लोहरदगाः रंगों का त्योहार होली पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. लोहरदगा में भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ होली मनाई. बता दें कि पिछले 23 जनवरी को लोहरदगा में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर लोगों के मन में एक संशय की भावना घर कर गई थी. इन तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए लोगों ने होली के त्यौहार में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. जिले के अलग-अलग स्थानों में होली के मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के अलावा आम लोगों की सहभागिता भी देखते ही बनी.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत

होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिले के अलग-अलग स्थानों में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था. होली को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कई स्थानों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए परंपरा का निर्वहन किया.

Holi in lohardaga
मटका फोड़ प्रतियोगिता

ये भी पढ़ें- रांची में होलियाना मूड, लोगों ने मटकी फोड़ होली खेली

मटका फोड़ प्रतियोगिता के मौके पर युवाओं का उत्साह एक अलग ही तस्वीर और उल्लास का परिचय दे रहा था. मटका फोड़ प्रतियोगिता के मौके पर शहर के पतराटोली में लोहरदगा के पूर्व विधायक और आजसू के केंद्रीय नेता कमल किशोर भगत भी शामिल हुए. उन्होंने युवाओं को होली की बधाई देते हुए इसी प्रकार से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाने की अपील की. कमल किशोर भगत ने कहा की यहां की पहचान यहां की परंपरा ही रही है. हम सभी को होली के मौके पर इसी प्रकार से सौहार्द का परिचय देना चाहिए. आपस में मिलकर रहना ही हमारा उद्देश्य और पहचान रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.