लोहरदगा: शुक्रवार ( 11 फरवरी ) को बुलबुल जंगल में चलाए गए सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के अभियान से नक्सलियों को करारी चोट लगी है. अभियान के दौरान जहां आईईडी ब्लास्ट से दो जवान घायल हुए हैं वहीं कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. जंगल में खून के निशान और बिखरे पड़े नक्सली सामान इस बात की गवाही दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड के लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल
जंगल में साढ़े चार सौ जवान
बताया जा रहा है कि जंगल में नक्सलियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिए साढ़े चार सौ जवान मौजूद हैं. बता दें कि पुलिस को भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता के बुलबुल जंगल में सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान, जिला पुलिस बल के जवान और जगुआर के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान सुरक्षा बल के जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई.
कई नक्सलियों को लगी गोली
सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों को गोली लगी है. घटनास्थल पर खून के छींटे भी देखे गए हैं. पुलिस ने नक्सलियों के एक बंकर को भी ध्वस्त किया है. इसके अलावे जंगल में नक्सलियों के कई सामान बिखरे पड़े भी मिले हैं. पुलिस ने दावा किया है कि गोलीबारी में कई नक्सली घायल होने के बाद जंगल से फरार हो गए हैं.
लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट से कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे. जिन्हें एयर लिफ्ट कर रांची के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पूरी घटना के बाद जंगल में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.