लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना में एक पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पति ने घर में रखे टांगी से पत्नी के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- रांचीः घर बैठे ही कीजिए स्टांप पेपर की खरीदारी, 5 सितंबर से लागू हो रही झारखंड में नई व्यवस्था
पति-पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी
जिले के भंडरा थाना अंतर्गत धोबाली गांव निवासी विश्वनाथ उरांव और उसकी पत्नी बुद्धि उरांव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विश्वनाथ उरांव ने गुस्से में आकर घर में रखें टांगी से पत्नी के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे बुद्धि उरांव घायल होकर गिर गई. बुद्धि उरांव की चीख सुनकर परिजन दौड़ कर कमरे में पहुंचे. इसके बाद उसे इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने बुद्धि उरांव को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची भंडरा थाना पुलिस ने विश्वनाथ उरांव को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.