लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत जमीरा अंबाटोली गांव में कुएं से एक ग्रामीण का शव बरामद किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी थी. जमीरा गांव निवासी शकल लोहरा विगत 13 अक्टूबर की शाम से घर में बिना किसी को जानकारी दिए हुए निकल गया था. इसके बाद से शकल लोहरा के बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, पर कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी.
कुएं से मिला शव
गुरुवार को कुछ ग्रामीण अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जमीरा गांव में भुनेश्वर लोहरा के कुएं में एक शव देखकर मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.