लोहरदगा: जिले में डायन-बिसाही के नाम पर प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. डायन-बिसाही कह कर बार-बार प्रताड़ित करने और पंचायत बैठाकर जुर्माना वसूलने से तंग आकर एक ग्रामीण ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पंचायत बैठाकर किया जाता था प्रताड़ित
जिले के कुडू थाना क्षेत्र के इटरा बढ़मारा में बिगन महली नामक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के पीछे डायन-बिसाही के नाम पर प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. मृतक के पुत्र श्यामसुंदर महली ने गांव के ही 11 लोगों के खिलाफ कुडू थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. कहा जा रहा है की बिगन को डायन-बिसाही कह कर प्रताड़ित किया जाता था.
इसे भी पढ़ें- रांची में एक और आत्महत्या, होटल मालिक के बेटे ने की खुदकुशी
20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया
विगत 4 जुलाई को गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसमें उस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था. फिर से उसे जुर्माना के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. बिगन से मिले पैसे से गांव के लोगों ने दावत भी उड़ाई थी. ग्रामीण बिगन पर आरोप लगा रहे थे कि वह डायन-बिसाही जादू टोना करते हुए कई लोगों को मार रहा है. बिगन द्वारा 20 हजार रुपए दिए जाने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए, फिर से 8 जुलाई को गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें बिगन से और 10 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. तंग आकर बिगन महली ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजन इतने भयभीत हैं कि खुलकर कुछ कहने से कतरा रहे हैं. हालांकि पुलिस की पहल के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.