लोहरदगाः झारखंड में जैसे-जैसे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है. अब तो ना ही दिन में आराम है और रात में चैन. प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात एक कर आम लोगों को सुरक्षित करने में अपना योगदान दे रहे हैं. शहर को सुरक्षित बनाया जा रहा है. लोगों से नियमों के अनुपालन को लेकर सहयोग मांगा जा रहा है.
पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाइज
पूरे लोहरदगा शहरी क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिला प्रशासन सतर्कता के लिए यह कदम उठा रही है. फायर बिग्रेड की गाड़ी से पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. एसडीओ ज्योति कुमारी झा इसकी निगरानी कर रही हैं. इसके अलावा घर के बाहर बैठे हुए और बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर हल्की सख्ती भी बरती गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग टीमें इस काम में लगी हुई है. सेनेटाइज करने के अलावा लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत और सुरक्षा को लेकर भी निर्देश दिए जा रहे हैं. शहर के महावीर चौक, गुदरी बाजार आदि क्षेत्रों में पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों ने घूम-घूम कर लोगों को घर के अंदर रहने को कहा. कुछ स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. जहां पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. इसके अलावा नगर परिषद की ओर से कई वाहनों के माध्यम से शहर को सेनेटाइज करने काम बहुत तेजी से किया जा रहा है.