लोहरदगा: पुलिस ने 8 फरवरी से भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल और आसपास के जंगलों में ऑपरेशन डबल बुल चलाया था. इस ऑपरेशन के दौरान माओवादी कारतूस और आईईडी छुपा कर भाग गया था. इस कारतूस और आईईडी लेने माओवादी पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली और कारतूस और हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःVideo: बम के धमाकों से थर्रा उठा लोहदगा का जंगल, नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए नाकाम
एसपी आर रामकुमार ने बताया कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू का दस्ता सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गुनी, जुड़नी, चपाल के जंगलों में घूम रहा है. इसकी गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 158 बटालियन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सेमी राइफल के 279 पीस कारतूस, .315 के 110 पीस कारतूस, छोटा पिस्टल के 32 पीस कारतूस, 6 आईईडी, दो बड़े स्टील केन, एमसील के कई पैकेट और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने जंगल में ही विस्फोटक को नष्ट कर दिया है.
लोहरदगा पुलिस ने माओवादियों को तगड़ा झटका दिया है. एसपी ने बताया कि अब तक किसी माओवादी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि, सुरक्षा बल माओवादियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहा है और शीघ्र ही छुपा कर हथियार रखने वालों को गिरफ्तार किया जायेगा.