लोहरदगा: जिले में पुलिस प्रशासन की पहल से गरीबों को राहत मिल रही है. हर दिन सैकड़ों लोग पहुंचकर भोजन कर रहे हैं. पुलिस को दुआएं दे रहे हैं. पुलिस की यह पहल सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत बनकर सामने आई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस भूखों को करा रही भोजन
पुलिस की सराहनीय पहल
वहीं, 31 मार्च को 516 लोगों की भूख मिटाने में पुलिस को कामयाबी मिली. 1 अप्रैल को 445 लोगों को पुलिस के प्रयास से राहत मिली. जबकि 2 अप्रैल को 481 लोगों ने पुलिस की सामुदायिक किचन में पहुंचकर भोजन किया. वहीं 3 अप्रैल को कुल 534 लोगों ने पुलिस के प्रयास का लाभ उठाया. 4 अप्रैल को 326 और 5 अप्रैल को 320 लोगों ने भोजन किया. सिर्फ पुलिस भोजन ही नहीं करा रही, बल्कि सभी सामुदायिक किचन का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण और साफ-सुथरे माहौल में भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 3 मरीज, दो संदिग्ध की मौत
पुलिस की छवि और तस्वीर बदल गई
लगातार निरीक्षण की वजह से बेहतर और स्वादिष्ट भोजन गरीब और जरूरतमंदों को मिल पा रहा है. पुलिस का यह रूप कहीं ना कहीं गरीबों के लिए एक बड़ी राहत है. वह भी ऐसे विपरीत समय में जब कई लोगों के पास खाने के लिए निवाला नहीं है. लोहरदगा पुलिस की यह कोशिश पुलिस की छवि और तस्वीर को बदल कर रख दे रही है.