ETV Bharat / state

Lohardaga News: लोहरदगा पुलिस को मिला कैमरा लगा हुआ वाहन और एंबुलेंस, विकट परिस्थितियों में मिलेगी मदद - naxals in lohardaga

लोहरदगा पुलिस को विशेष कैमरा लगा हुआ वाहन और एंबुलेंस मिला है. इससे पुलिस विकट परिस्थितियों को आसानी से संभाल सकेगी. नक्सल जैसी गतिविधियों में भी पुलिस को मदद मिलेगी.

Etv Bharat
Lohardaga police got camera fitted vehicle
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:46 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: पुलिस के लिए अब विकट परिस्थितियों को संभालना थोड़ा आसान हो जाएगा. पुलिस को विशेष संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. लंबे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. पुलिस प्रशासन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो वाहन मिले हैं. इसकी सहायता से अब पुलिस ना सिर्फ सामान्य परिस्थितियों में, बल्कि नक्सल जैसी गतिविधियों के दौरान भी विकट परिस्थितियों को आसानी से नियंत्रित कर पाएगी. लोहरदगा पुलिस के लिए यह संसाधन पुलिस की अत्याधुनिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए बेहद जरूरी था.

यह भी पढ़ें: Lohardaga Police Campaign: लोहरदगा में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर वसूला जाएगा जुर्माना

विशेष कैमरा लगा हुआ वाहन और एंबुलेंस मिला: लोहरदगा पुलिस को विशेष कैमरा लगा हुआ वाहन और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हुई है. सांप्रदायिक हिंसा जैसी घटनाओं के दौरान असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने को लेकर पुलिस को इससे मदद मिलेगी. इसके अलावा नक्सल ऑपरेशन के दौरान एंबुलेंस की सहायता भी त्वरित रूप से उपलब्ध हो सकेगी. पुलिस के लिए दोनों ही वाहन बेहद महत्वपूर्ण हैं. विशेष केंद्रीय सहायता के तहत लोहरदगा पुलिस विभाग को एंबुलेंस और पीटीजेड कैमरा युक्त दो सिटी सर्विलांस गाड़ी उपलब्ध कराए गए हैं. जिसकी सहायता से पुलिस प्रशासन अब परिस्थितियों को आसानी से नियंत्रित कर पाएगी. वाहनों को पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है.

त्वरित मेडिकल सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई योजना की शुरुआत: इन वाहनों को लेकर एसपी आर राम कुमार ने कहा है कि सुरक्षा के साथ त्वरित मेडिकल सुविधा को ध्यान रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है. एंबुलेंस की सुविधा पुलिस लाइन के जवानों के अलावा कहीं दुर्घटना होने पर आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी. कैमरा युक्त पीसीआर वैन से शहरी क्षेत्र के गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. एक वैन से लोहरदगा शहरी और सेन्हा शहरी क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. वहीं दूसरा वाहन कुडू और कैरो के शहरी क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा. एंबुलेंस सेवा का लाभ उग्रवादी के खिलाफ चलने वाले अभियान में आम लोगों के खिलाफ भी जरूरत पड़ने पर किया जाएगा. पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए प्रयास किया गया था. अब पुलिस विभाग को दोनों ही महत्वपूर्ण वाहन उपलब्ध हो चुके हैं.

देखें वीडियो

लोहरदगा: पुलिस के लिए अब विकट परिस्थितियों को संभालना थोड़ा आसान हो जाएगा. पुलिस को विशेष संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. लंबे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. पुलिस प्रशासन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो वाहन मिले हैं. इसकी सहायता से अब पुलिस ना सिर्फ सामान्य परिस्थितियों में, बल्कि नक्सल जैसी गतिविधियों के दौरान भी विकट परिस्थितियों को आसानी से नियंत्रित कर पाएगी. लोहरदगा पुलिस के लिए यह संसाधन पुलिस की अत्याधुनिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए बेहद जरूरी था.

यह भी पढ़ें: Lohardaga Police Campaign: लोहरदगा में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर वसूला जाएगा जुर्माना

विशेष कैमरा लगा हुआ वाहन और एंबुलेंस मिला: लोहरदगा पुलिस को विशेष कैमरा लगा हुआ वाहन और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हुई है. सांप्रदायिक हिंसा जैसी घटनाओं के दौरान असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने को लेकर पुलिस को इससे मदद मिलेगी. इसके अलावा नक्सल ऑपरेशन के दौरान एंबुलेंस की सहायता भी त्वरित रूप से उपलब्ध हो सकेगी. पुलिस के लिए दोनों ही वाहन बेहद महत्वपूर्ण हैं. विशेष केंद्रीय सहायता के तहत लोहरदगा पुलिस विभाग को एंबुलेंस और पीटीजेड कैमरा युक्त दो सिटी सर्विलांस गाड़ी उपलब्ध कराए गए हैं. जिसकी सहायता से पुलिस प्रशासन अब परिस्थितियों को आसानी से नियंत्रित कर पाएगी. वाहनों को पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है.

त्वरित मेडिकल सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई योजना की शुरुआत: इन वाहनों को लेकर एसपी आर राम कुमार ने कहा है कि सुरक्षा के साथ त्वरित मेडिकल सुविधा को ध्यान रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है. एंबुलेंस की सुविधा पुलिस लाइन के जवानों के अलावा कहीं दुर्घटना होने पर आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी. कैमरा युक्त पीसीआर वैन से शहरी क्षेत्र के गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. एक वैन से लोहरदगा शहरी और सेन्हा शहरी क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. वहीं दूसरा वाहन कुडू और कैरो के शहरी क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा. एंबुलेंस सेवा का लाभ उग्रवादी के खिलाफ चलने वाले अभियान में आम लोगों के खिलाफ भी जरूरत पड़ने पर किया जाएगा. पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए प्रयास किया गया था. अब पुलिस विभाग को दोनों ही महत्वपूर्ण वाहन उपलब्ध हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.