ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह का लोहरदगा पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की 9 मोटरसाइकिल समेत दो को दबोचा - जुरिया गांव

पिछले कुछ समय से लोहरदगा में बाइक चोरी की काफी शिकायत मिल रही थी. चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें पुलिस को नौ चोरी की बाइक सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. Lohardaga police busted bike theft gang

Lohardaga police busted bike theft gang
बाइक चोर गिरोह का लोहरदगा पुलिस ने किया खुलासा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 8:23 AM IST

लोहरदगा: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. एसपी हरिश बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को चोरी की नौ बाइक समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं एक अपराधी फरार होने में कामयाब रहा. काफी दिनों से बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पकड़ा गया बाइक चोर, लोगों ने जमकर पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंपा

मिल रही सूचना क बाद लोहरदगा सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव में छापेमारी की. जहां उसे सफलता हाथ लगी.

रांची के चोर भी शामिल: बाइक चोरी की घटना को बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया जा रहा था. इसी कारण से ये अपराधी पुलिस को चकमा दे पाने में सफल हो रहे थे. घटना को अंजाम देने में लोहरदगा के साथ-साथ रांची के अपराधी भी शामिल थे. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव निवासी किताबुल अंसारी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में किताबुल ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं में रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र स्थित फुसारा टांड़ निवासी इरफान अंसारी और उसके पिता सनीफ अंसारी भी शामिल हैं. जिसमें इरफान अंसारी की गिरफ्तारी हुई है. सनीफ बच निकलने में सफल रहा.

सीसीटीवी की फुटेज की मदद से सफलता: पुलिस को चोरों तक पहुंचने में सीसीटीवी और तकनीकी टीम का भरपूर सहयोग मिला. इन्हीं की मदद से पुलिस को बाइक चोरों तक पहुंचने में सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर रांची और लोहरदगा के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जिसमें चोरी की नौ बाइक सहित दो अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली.

लोहरदगा: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. एसपी हरिश बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को चोरी की नौ बाइक समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं एक अपराधी फरार होने में कामयाब रहा. काफी दिनों से बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पकड़ा गया बाइक चोर, लोगों ने जमकर पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंपा

मिल रही सूचना क बाद लोहरदगा सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव में छापेमारी की. जहां उसे सफलता हाथ लगी.

रांची के चोर भी शामिल: बाइक चोरी की घटना को बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया जा रहा था. इसी कारण से ये अपराधी पुलिस को चकमा दे पाने में सफल हो रहे थे. घटना को अंजाम देने में लोहरदगा के साथ-साथ रांची के अपराधी भी शामिल थे. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव निवासी किताबुल अंसारी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में किताबुल ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं में रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र स्थित फुसारा टांड़ निवासी इरफान अंसारी और उसके पिता सनीफ अंसारी भी शामिल हैं. जिसमें इरफान अंसारी की गिरफ्तारी हुई है. सनीफ बच निकलने में सफल रहा.

सीसीटीवी की फुटेज की मदद से सफलता: पुलिस को चोरों तक पहुंचने में सीसीटीवी और तकनीकी टीम का भरपूर सहयोग मिला. इन्हीं की मदद से पुलिस को बाइक चोरों तक पहुंचने में सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर रांची और लोहरदगा के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जिसमें चोरी की नौ बाइक सहित दो अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली.

Last Updated : Oct 31, 2023, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.