लोहरदगा: पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक दुर्दांत अपराधी को नक्सल प्रभावित क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी लोहरदगा पुलिस के साथ-साथ गुमला जिला पुलिस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. अपराधी के पकड़े जाने के बाद कई मामलों से पर्दा उठने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: Crime News Latehar: ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने की योजना पर फिरा पानी, एक अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
एक पिस्तौल बरामद, आठ मामलों में थी तलाश: लोहरदगा पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है, उसकी तलाश गुमला जिला पुलिस को आठ मामलों में थी. जिसमें हथियार के बल पर चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तारी के दौरान इसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है. पुलिस इस अपराधी से पूछताछ कर कई राज उगलवाने की भी कोशिश कर रही है. अपराधी का नाम मोहम्मद साहेब भट्ट है, वह गुमला जिले के गौस थाना क्षेत्र खड़िया पाड़ा गांव का रहने वाला है.
गिरफ्तारी को लेकर एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी सेरेंगदाना क्षेत्र के बिरनी गांव से हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरनी गांव में एक अज्ञात व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. वो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. मामले के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई को लेकर सेरेंगदाग थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में, सैट 76 के सशस्त्र बल की विशेष टीम गठित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अपराधी मोहम्मद साहेब भट्ट को एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर सेरेंगदाग थाना में कांड संख्या 8/23 में शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी)ए, 26 के तहत प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. अपराधी के विरूद्ध गुमला थाना में कुल आठ मामले दर्ज हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये अपराधी पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था. गुमला जिले में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यह छिप जाता था. जिस वजह से पुलिस इसे नहीं पकड़ पा रही थी.