लोहरदगाः कैरो थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधर पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर 4 मोटरसाइकिल समेत 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक नाबालिग है. नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह गुमला भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री लोहरदगा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रही है. इसी को लेकर कैरो थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया था. इस अभियान के चलते गैराज में एक नाबालिग मोटरसाइकिल के साथ पहुंचा. पुलिस को देखते ही वह मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा.
पूछताछ में उसने बताया कि एक मोटरसाइकिल रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र से और दूसरी नरकोपी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. जबकि एक मोटरसाइकिल लोहरदगा थाना क्षेत्र से चोरी हुई है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक चोरी की मोटरसाइकिल अब भी उसके घर में है. जबकि और आरोपी के घर में भी मोटरसाइकिल रखी गई है.
ये भी पढ़ें- दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत, 5 घायल
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया. इस मामले में नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जबकि अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. दूसरी और गुप्त सूचना पर भंडरा थाना पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.