लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों से सीधा संवाद कार्यक्रम में लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत भी शामिल हुए. सुदर्शन भगत ने लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के बराठपुर गांव में अन्य किसानों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री का सीधा संवाद कार्यक्रम देखा. सांसद ने इस कार्यक्रम को देश के विकास के लिए अहम बताया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और किसान मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-भारत-चीन तनाव : ड्रैगन अब भी नहीं आ रहा बाज, भारतीय सेना सतर्क
किसानों का सर्वांगीण विकास चाहते हैं प्रधानमंत्री
कार्यक्रम के बाद सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों का सर्वांगीण विकास चाहते हैं. इसी कड़ी में वह किसानों से सीधा संवाद कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि आज ही के दिन किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि भी भेजी जा रही है. जिससे किसानों को काफी ज्यादा आर्थिक मदद मिलेगी. केंद्र सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है. किसानों की समस्याओं को दूर करने को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम किसानों को मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की ओर से और भी कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही.