लोहरदगा: जिले के मजदूर परिवार के चार सदस्यों की तमिलनाडु स्थित चाय बागान के स्टाफ क्वार्टर में मौत हो गई थी. मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. हत्या या आत्महत्या को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. शव को लोहरदगा लाने को लेकर सामाजिक संगठन ने पहल की है. इसके लिए लगभग तीन लाख रुपये इकट्ठा कर शव को लाए जा रहे हैं. मामले को लेकर तमिलनाडु में ही प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं जिला पुलिस का कहना है इस मामले में तमिलनाडु पुलिस जांच और कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- रांची: दुष्कर्म कर युवती को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
रविवार की देर शाम तक लोहरदगा पहुंचेगा शव
घटना की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल शव को लोहरदगा लाने को लेकर थी. ऐसे में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता पवन एक्का के नेतृत्व में सामाजिक संगठन की बैठक हुई. सभी ने आपस में मिलकर लगभग तीन लाख रुपये की व्यवस्था की. शव रविवार की देर शाम तक लोहरदगा पहुंचने की उम्मीद है. इस घटना को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह हत्या है या फिर आत्महत्या. इस मामले को लेकर लोहरदगा पुलिस फिलहाल शव को लोहरदगा लाने में मदद कर रही है. मामले में अनुसंधान तमिलनाडु थाना पुलिस ही करेगी.