लोहरदगा: स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय बाद विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित हुआ है. रोजगार की तलाश में भटकते युवाओं के लिए यह किसी बेहतर अवसर से कम नहीं था. यही कारण है कि जॉब इंटरव्यू में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. इंटरव्यू को लेकर बोर्ड का गठन किया गया था, जिसमें सिविल सर्जन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर सहित कई लोग शामिल थे. अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता अनुभवों से संबंधित प्रश्न किए गए.
ये भी पढ़ें-रिम्स सहित झारखंड के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, लोग हो रहे परेशान
स्वास्थ्य विभाग में 27 पदों के लिए हुआ इंटरव्यू
लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार को आउटसोर्सिंग के तहत कुल 27 पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया. करीब 6 घंटे तक चले इंटरव्यू लेने वाले बोर्ड में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, चिकित्सक डॉक्टर सुनामी होरो, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर नाजिश फहीम अख्तर, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर मोहम्मद जाहिद सहित कई लोग शामिल थे. इंटरव्यू पैनल की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर के 10, एएनएम के 5, एलएनटी के 10 और वाहन चालक के 2 पदों के लिए इंटरव्यू लिया गया.
भारी संख्या में युवाओं की दिखी भीड़
इंटरव्यू की सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ सदर अस्पताल में लग गई थी. युवाओं ने अपने-अपने बायोडाटा के साथ अनुभव और योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों को समर्पित किया. इसके बाद इंटरव्यू पैनल की ओर से एक-एक अभ्यर्थी का बारीकी से आकलन किया गया. जॉब इंटरव्यू की सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में महिला और युवाओं की भूमिका नजर आई. लंबे समय के बाद स्वास्थ्य विभाग में आवश्यक पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित की गई.