लोहरदगा: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आईआरबी के दोनों जवानों को सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है. आईआरबी कमांडेंट की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई की है. इसकी सूचना लोहरदगा पुलिस को दे दी गई है. घटना के बाद रांची रेंज के डीआईजी अनीश गुप्ता ने आरोपी दोनों जवानों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. इसके बाद आरोपी जवानों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः लोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, DGP ने मांगी रिपोर्ट
सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में चार अक्टूबर को अधेड़ विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना मिलने के बाद आईआरबी कमांडेंट अनूप लाल लोहरदगा पहुंचे और मामले की जांच की. इसके बाद उन्होंने अपने मंतव्य के साथ जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने आरोपी कृष्णकांत तिवारी और अजय बाड़ा को सेवा से बर्खास्त किया है. एसपी आर रामकुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यायल ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सेवा से मुक्त कर दिया है.
महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के साथ साथ प्राइवेट पार्ट पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी आईआरबी के दोनों जवानों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. दोनों आईआरबी के जवान फिलहाल जेल में हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों जवानों को गिरफ्तार किया था.