ETV Bharat / state

लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन, पत्नी गंभीर

लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन हो गया है. वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनकी पत्नी की हालत भी गंभीर है.

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:25 PM IST

lohardaga-ex-mla-kamal-kishor-bhagat-passed-away
लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन

लोहरदगाः पूर्व विधायक और आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर भगत का निधन हो गया है. उनका शव शहरी क्षेत्र के हरमू चौक स्थित किराए के मकान में पाया गया. कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. दोनों एक ही कमरे में सोए हुए थे. उनकी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

कमल किशोर भगत के उनके साथ रह रहे भतीजा-भतीजी का कहना है कि सुबह काफी देर तक दोनों के नहीं उठने पर संदेह हुआ तो उन्होंने कमरे को धकेल कर खोला, इसके बाद नीरू शांति भगत की स्थिति गंभीर नजर आई. आसपास के लोगों और कार्यकर्ताओं को फोन कर तत्काल नीरू शांति भगत को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से नीरू शांति भगत को रिम्स रेफर किया गया.

इसके बाद कमल किशोर भगत के शरीर में भी कोई हरकत नहीं देखे जाने पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व विधायक सुखदेव भगत सहित कई लोगों की भीड़ उनके आवास पर लग चुकी है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.


घटना को लेकर संदेह जता रहे हैं कार्यकर्ता

लोहरदगा के पूर्व विधायक और आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर भगत के निधन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. कमल किशोर भगत की पत्नी और लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से आजसू की प्रत्याशी रही नीरू शांति भगत की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. नीरू शांति भगत को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

लोहरदगाः पूर्व विधायक और आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर भगत का निधन हो गया है. उनका शव शहरी क्षेत्र के हरमू चौक स्थित किराए के मकान में पाया गया. कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. दोनों एक ही कमरे में सोए हुए थे. उनकी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

कमल किशोर भगत के उनके साथ रह रहे भतीजा-भतीजी का कहना है कि सुबह काफी देर तक दोनों के नहीं उठने पर संदेह हुआ तो उन्होंने कमरे को धकेल कर खोला, इसके बाद नीरू शांति भगत की स्थिति गंभीर नजर आई. आसपास के लोगों और कार्यकर्ताओं को फोन कर तत्काल नीरू शांति भगत को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से नीरू शांति भगत को रिम्स रेफर किया गया.

इसके बाद कमल किशोर भगत के शरीर में भी कोई हरकत नहीं देखे जाने पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व विधायक सुखदेव भगत सहित कई लोगों की भीड़ उनके आवास पर लग चुकी है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.


घटना को लेकर संदेह जता रहे हैं कार्यकर्ता

लोहरदगा के पूर्व विधायक और आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर भगत के निधन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. कमल किशोर भगत की पत्नी और लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से आजसू की प्रत्याशी रही नीरू शांति भगत की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. नीरू शांति भगत को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.