लोहरदगा: पुलिस के दो पदाधिकारियों को इस बार उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिल रहा है. इनमें डीएसपी परमेश्वर प्रसाद और सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार भगत शामिल हैं.
डीएसपी परमेश्वर प्रसाद को खूंटी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बेहतर अनुसंधान के लिए सम्मान दिया जा रहा है. जबकि लोहरदगा एसपी कार्यालय में एसपी रीडर के रूप में नियुक्त सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार भगत को उनके उत्कृष्ट और मेधावी कार्य के लिए पुलिस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें यह सम्मान मिलेगा.
ये भी देखें- सावधान! यहां रेबीज होने पर जा सकती है जान, वैक्सीन की है भारी कमी
लोहरदगा पुलिस के लिए निश्चित रूप से यह गौरव की बात है. लोहरदगा में पहली बार किसी पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित होने का अवसर मिल रहा है. यह खबर जब अरुण कुमार भगत के कर्मियों को मिली तो उन्होंने तत्काल अरुण कुमार भगत के पास पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने भी व्यक्तिगत रूप से इस बेहतर कार्य के लिए डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद और रीडर अरुण कुमार भगत को बधाई दी है.