लोहरदगा: जिले में सूरज आग उगलने लगा है. तापमान लगातार बढ़ रहा है. बढ़ती गर्मी के बीच जनजीवन का बुरा हाल हो चुका है. जितनी तेजी से गर्मी बढ़ रही है, उसके बाद लोगों को लू लगने का खतरा भी सताने लगा है. ऐसी स्थिति को देखते हुए लोहरदगा जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. गर्मी से बचाव को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.
तेजी से बढ़ रहा है तापमान: लोहरदगा जिले में पिछले तीन-चार दिनों के दौरान तापमान काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. देखते ही देखते तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. आने वाले दो दिनों में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के पार कर जाने का अनुमान है. अमूमन लोहरदगा में मौसम काफी बेहतर रहता है. गर्मी के मौसम में भी तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही होता है. इस बार हालत बिल्कुल अलग नजर आ रही है. तापमान में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.
पिछले तीन-चार दिनों के दौरान तापमान हर दिन बढ़ रहा है. मौसम का पूर्वानुमान भी यही बता रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि लोग गर्मी और लू से बचने के लिए सभी आवश्यक उपायों को अपनाएं. जितना ज्यादा हो सके, तरल पदार्थों का सेवन करें. फल का सेवन करना बेहतर है. मांस आदि से दूर ही रहे तो बेहतर है.
आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकलें: जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार ने कहा है कि ज्यादा आवश्यक ना हो तो लोग घर से बाहर ना निकलें. शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें. इसके अलावा लू से बचाव को लेकर चिकित्सक की सलाह लें. उन्होंने कहा है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह लू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करें. इसके लिए गांव स्तर पर जांच और जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है. लोहरदगा में हाल के दिनों में तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बाद छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सबसे अधिक चिंता बढ़ चुकी है.
तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर जाने की उम्मीद: मौसम में हो रहे बदलाव और तापमान में बढ़ोतरी के बीच जिला प्रशासन ने आम लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान प्रारंभ कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह आम लोगों को लू से बचाव को लेकर जागरूक करें. इसके अलावा भी लोगों से हर जरूरी उपाय अपनाने को कहा गया है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जाने की उम्मीद है.