लोहरदगा: जिला सदर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने मंगलवार को जायजा लिया है. डीसी ने अचानक सदर अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ सुविधाओं की पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, लैब के नए भवन सहित अन्य व्यवस्थाओं की पड़ताल की है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.
लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने सदर अस्पताल पहुंचकर बारीकी से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक बंसीधर सेन गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल को वापस उसके स्थान पर स्थानांतरित किया जाना है. ऐसे में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ भवन की साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन सहित तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है.
ये भी पढ़ें-खूंटीः आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
स्वास्थ्य विभाग की टीम दिखी सक्रिय
डीसी ने निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करते हुए आम आदमी को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुपालन को लेकर भी निर्देश दिए हैं. उपायुक्त के निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय नजर आई.