ETV Bharat / state

लोहरदगाः दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, कुएं से मिली लाश

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के महतो टोली में रविवार सुबह कुएं से एक विवाहिता की लाश बरामद की गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस कुडू थाना में दर्ज कराया है.

lady murdrered for dowery in lohardaga
विवाहिता की लाश
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:55 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो टोली गांव निवासी एक विवाहिता की लाश रविवार को कुएं में मिली. इसको लेकर कुडू थाना में मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस को लिखित आवेदन में पीड़ित के भाई ने सास-ससुर पर मारपीट कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर


गांव के लोगों से मिली मौत की खबर

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद किया गया. सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो टोली गांव निवासी जयवंती देवी की शादी 4 साल पहले उमेश नामक युवक के साथ हुई थी. मामले को लेकर विवाहिता के ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. विवाहिता का शव कुआं में बरामद होने की सूचना मिलने पर कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली, एसआई संजय कुमार, लवकुश सिंह कोलसिमरी गांव पहुंचे और शव को ग्रामीणों की सहायता से कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

और पढ़ें- कोविड-19: धनबाद पुलिस की अनोखी पहल, रात में सड़कों पर लोकगीतों से कर रहें जागरूक

विवाहिता के भाई लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना के महतो टोली निवासी पवन महतो ने कुडू थाना में अपनी बहन की सास जितनी देवी और ससुर जीतवाहन महतो के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में उसने कहा है कि उसकी बहन जयवंती देवी का विवाह कोलसिमरी गांव के उमेश महतो से हुई थी. उसे दो साल का एक बेटा भी है. विवाह के बाद से ही ससुर और सास उसे हमेशा प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की थी. घटना की खबर भी ससुराल वालों ने नहीं दी. रविवार की सुबह अचानक उसे कोलसिमरी गांव के दूसरे लोगों ने फोन पर खबर मिली कि उसकी बहन कुएं में डूबकर मर गई है. उसके बाद विवाहिता के भाई पवन ने सास-ससुर पर बहन को पड़ताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर कुडू थाना में पुलिस ने कांड संख्या 36/20 में धारा 306/34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो टोली गांव निवासी एक विवाहिता की लाश रविवार को कुएं में मिली. इसको लेकर कुडू थाना में मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस को लिखित आवेदन में पीड़ित के भाई ने सास-ससुर पर मारपीट कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर


गांव के लोगों से मिली मौत की खबर

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद किया गया. सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो टोली गांव निवासी जयवंती देवी की शादी 4 साल पहले उमेश नामक युवक के साथ हुई थी. मामले को लेकर विवाहिता के ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. विवाहिता का शव कुआं में बरामद होने की सूचना मिलने पर कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली, एसआई संजय कुमार, लवकुश सिंह कोलसिमरी गांव पहुंचे और शव को ग्रामीणों की सहायता से कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

और पढ़ें- कोविड-19: धनबाद पुलिस की अनोखी पहल, रात में सड़कों पर लोकगीतों से कर रहें जागरूक

विवाहिता के भाई लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना के महतो टोली निवासी पवन महतो ने कुडू थाना में अपनी बहन की सास जितनी देवी और ससुर जीतवाहन महतो के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में उसने कहा है कि उसकी बहन जयवंती देवी का विवाह कोलसिमरी गांव के उमेश महतो से हुई थी. उसे दो साल का एक बेटा भी है. विवाह के बाद से ही ससुर और सास उसे हमेशा प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की थी. घटना की खबर भी ससुराल वालों ने नहीं दी. रविवार की सुबह अचानक उसे कोलसिमरी गांव के दूसरे लोगों ने फोन पर खबर मिली कि उसकी बहन कुएं में डूबकर मर गई है. उसके बाद विवाहिता के भाई पवन ने सास-ससुर पर बहन को पड़ताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर कुडू थाना में पुलिस ने कांड संख्या 36/20 में धारा 306/34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.