लोहरदगा: जिले के कुडू थाना अंतर्गत कुडू बाइपास सड़क पर चलते-चलते गिरकर दैनिक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के हाता टोली गांव निवासी राम सिंह के रूप में हुई है. मामले के बारे में स्थानीय लोगों ने जानकारी दी. उसके बाद कुडू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए किया है.
खंडहर बन चुका है घर
मिली जानकारी के अनुसार शख्स दैनिक मजदूर था और अकेले रहता था. न तो उसका कोई भाई है और न ही माता-पिता. उसके घर की हालत काफी खराब है. जिस घर में वह रहता था खंडहर हो चुका है.
चावल के लिए लगा रहा था फरियाद
वह चावल के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद चिंता देवी के पास भी गया था. जहां वार्ड पार्षद ने कुडू पंचायत की मुखिया सुषमा देवी से कई बार बात की थी. इसके बाद भी राम को चावल नहीं मिला था. मृतक के पास न तो राशन कार्ड है और न ही उसे आवास योजना और शौचालय योजना का लाभ मिल पाया था.
और पढ़ें- निर्मला पुतुल ने कलम से बदली लोगों की तकदीर, साहित्य और जनसेवा से बनाया मुकाम
इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद चिंता देवी ने कहा कि राम सिंह की हालत ठीक नहीं थी. वह परेशान था. जिसकी वजह आर्थिक परेशानी हो सकती है लेकिन इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले में उपायुक्त आकांक्षा रंजन का कहना है कि राम सिंह के अक्सर बीमार रहने की जानकारी मिली है. मामले में प्रारंभिक रूप से भूख से माैत का पता नहीं चल रहा है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.