लोहरदगा: जिला के किस्को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्र में कुआं के सफाई के दौरान एक मजदूर मिट्टी धंसने से दब गया है. जिसे बाहर निकालने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है. हालांकि ग्रामीणों को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है. ग्रामीण लगातार अपनी ओर से कोशिश कर रहे हैं. मजदूर अपने निजी कुआं की सफाई कर रहा था.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: एक बारिश भी नहीं झेल सकी 3 करोड़ की सड़क
ग्रामीणों को नहीं मिल पाई है सफलता
सुदूरवर्ती तलसा खड़िया गांव में निजी कुआं की सफाई के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर दब गया. मजदूर को बचाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से प्रयास किया जा रहा है, परंतु रात होने की वजह से ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल पाई है. मजदूर की स्थिति को लेकर भी ग्रामीण सशंकित हैं. ग्रामीण जेसीबी मशीन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे कि मिट्टी हटा कर मजदूर को बाहर निकाला जा सके. घटना को लेकर सरकारी तंत्र से भी गुहार लगाई गई है.
तलसा खड़िया गांव निवासी जेरोम प्रताप बारला अपने कुआं की सफाई कर रहा था. कुआं का मुंडेर पत्थर से बांधा हुआ है. इसके बावजूद बारिश की वजह से मिट्टी भीगने से पत्थर मिट्टी से अलग हो रहा था. शुक्रवार की देर शाम जेरोम कुआं की सफाई करने का प्रयास किया था, तभी मिट्टी धंस गई. जिससे जेरोम कुआं में दबकर रह गया है. इस घटना से जेरोम के घर में कोहराम मच गया है. स्थानीय ग्रामीणों की ओर से जेरोम को कुआं से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल पाई है. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से तत्काल सरकारी सहायता भी नहीं मिल पाई है. लोगों को कई घंटे के बाद घटना की जानकारी हुई.