ETV Bharat / state

Lohardaga News: झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति का लोहरदगा दौरा, जाना योजनाओं का हाल

author img

By

Published : May 12, 2023, 7:21 AM IST

Updated : May 12, 2023, 8:19 AM IST

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति ने लोहरदगा का दौरा किया. लोहरदगा जिला परिषदन में समिति की सभापति अपर्णा सेनगुप्ता की अध्यक्षता में लोहरदगा में योजनाओं की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

Jharkhand Vidhan Sabha Library Development Committee reviewed schemes in Lohardaga
झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति ने लोहरदगा में योजनाओं की समीक्षा की
देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला में झारखंड विधानसभा की दो समिति के अलग-अलग दिनों में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई. समितियों के आगमन और बैठक के कार्यक्रम के तहत पहले दिन झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति लोहरदगा पहुंची. लोहरदगा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना की स्थिति की समीक्षा की गई. अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें- बोकोरो पहुंची झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति, नए भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश

सरकार से प्राप्त आवंटन और खर्च की समीक्षाः झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति की सभापति अपर्णा सेन गुप्ता के नेतृत्व में समिति के अन्य सदस्य गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा जिला परिषदन में समिति की सभापति अपर्णा सेनगुप्ता ने लोहरदगा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी विषयों पर समीक्षा की. इस दौरान समिति ने किया जानने में दिलचस्पी दिखाई कि यहां पर पुस्तकालय का क्या हाल है.

बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था है या नहीं. सरकार द्वारा जो आवंटन प्राप्त हो रहा है, उसका कितना लाभ लोगों को मिल पा रहा है. सही रूप से पैसों का खर्च किया जा रहा है या नहीं. इसके अलावा धरातल में योजना की स्थिति क्या है. इन तमाम बिंदुओं को लेकर समिति के सदस्यों ने जिला परिषदन में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चर्चा की है. साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन समिति के सदस्यों ने बैठक के दौरान ही कई चीजों को जानने की कोशिश की.

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति के सदस्यों ने लोहरदगा पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ एसपी आर रामकुमार और अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक की है. विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. समिति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारियां की थी.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला में झारखंड विधानसभा की दो समिति के अलग-अलग दिनों में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई. समितियों के आगमन और बैठक के कार्यक्रम के तहत पहले दिन झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति लोहरदगा पहुंची. लोहरदगा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना की स्थिति की समीक्षा की गई. अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें- बोकोरो पहुंची झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति, नए भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश

सरकार से प्राप्त आवंटन और खर्च की समीक्षाः झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति की सभापति अपर्णा सेन गुप्ता के नेतृत्व में समिति के अन्य सदस्य गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा जिला परिषदन में समिति की सभापति अपर्णा सेनगुप्ता ने लोहरदगा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी विषयों पर समीक्षा की. इस दौरान समिति ने किया जानने में दिलचस्पी दिखाई कि यहां पर पुस्तकालय का क्या हाल है.

बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था है या नहीं. सरकार द्वारा जो आवंटन प्राप्त हो रहा है, उसका कितना लाभ लोगों को मिल पा रहा है. सही रूप से पैसों का खर्च किया जा रहा है या नहीं. इसके अलावा धरातल में योजना की स्थिति क्या है. इन तमाम बिंदुओं को लेकर समिति के सदस्यों ने जिला परिषदन में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चर्चा की है. साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन समिति के सदस्यों ने बैठक के दौरान ही कई चीजों को जानने की कोशिश की.

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति के सदस्यों ने लोहरदगा पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ एसपी आर रामकुमार और अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक की है. विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. समिति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारियां की थी.

Last Updated : May 12, 2023, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.