लोहरदगा: जिले में पिछले 15 दिनों से भी ज्यादा समय से एक स्कूल का नाम बदले जाने को लेकर विरोध चल रहा था. सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, गणमान्य लोग, सभी मिलकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे थे. राज्यपाल, शिक्षा विभाग और तमाम लोगों के पास गुहार लगाई जा रही थी. लोगों का कहना था कि जनमानस के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया गया है. अब सरकार ने इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: Latehar News: जब मन करता पानी दे देता, नहीं तो प्यास से तरसते रहते मरुप गांव के लोग, जानिए क्या है माजरा
वापस सरकार ने नदिया हिंदू शब्द जोड़ा: आम लोगों के विरोध के बाद आखिरकार सरकार ने इस मामले में अपना फैसला बदल दिया है. शहर के नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदलकर सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल कर दिया गया था. जिसे सरकार ने फिर से सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल नदिया हिंदू कर दिया है. जिसके बाद अब लोगों का आक्रोश कम हो चुका है. नदिया हिंदू उच्च विद्यालय नदिया गांव में स्थित है. जबकि हिंदू शब्द स्कूल के नाम के साथ जोड़े जाने की शर्त पर ही समाजसेवी ने स्कूल के लिए जमीन दान की थी. इन्हीं दो शब्दों को हटाए जाने को लेकर विरोध हो रहा था.
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जारी की लिस्ट: राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर न सिर्फ लोहरदगा के नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के नए नाम के साथ नदिया हिंदू शब्द जोड़ दिया है, बल्कि पूरे राज्य में ऐसे सात स्कूलों के नाम में सुधार किया गया है. विभाग की ओर से पहले जारी नाम को टंकण भूल बताया गया है. अब इसके बाद सुधार करते हुए संशोधित और समावेशित सूची जारी कर दी गई है.