ETV Bharat / state

जिस स्कूल का नाम बदलने को लेकर लोग कर रहे थे विरोध, सरकार ने उस पर लिया बड़ा फैसला

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 3:53 PM IST

लोहरदगा के नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदल कर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस किए जाने और स्कूल के नाम में नदिया हिंदू शब्द हटाए जाने का लोहरदगा में विरोध हो रहा था. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने अब फिर से संशोधित सूची जारी करते हुए स्कूल के नाम में नदिया हिंदू शब्द जोड़ दिया है.

Nadia Hindu High School
Nadia Hindu High School

लोहरदगा: जिले में पिछले 15 दिनों से भी ज्यादा समय से एक स्कूल का नाम बदले जाने को लेकर विरोध चल रहा था. सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, गणमान्य लोग, सभी मिलकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे थे. राज्यपाल, शिक्षा विभाग और तमाम लोगों के पास गुहार लगाई जा रही थी. लोगों का कहना था कि जनमानस के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया गया है. अब सरकार ने इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: Latehar News: जब मन करता पानी दे देता, नहीं तो प्यास से तरसते रहते मरुप गांव के लोग, जानिए क्या है माजरा

वापस सरकार ने नदिया हिंदू शब्द जोड़ा: आम लोगों के विरोध के बाद आखिरकार सरकार ने इस मामले में अपना फैसला बदल दिया है. शहर के नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदलकर सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल कर दिया गया था. जिसे सरकार ने फिर से सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल नदिया हिंदू कर दिया है. जिसके बाद अब लोगों का आक्रोश कम हो चुका है. नदिया हिंदू उच्च विद्यालय नदिया गांव में स्थित है. जबकि हिंदू शब्द स्कूल के नाम के साथ जोड़े जाने की शर्त पर ही समाजसेवी ने स्कूल के लिए जमीन दान की थी. इन्हीं दो शब्दों को हटाए जाने को लेकर विरोध हो रहा था.

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जारी की लिस्ट: राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर न सिर्फ लोहरदगा के नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के नए नाम के साथ नदिया हिंदू शब्द जोड़ दिया है, बल्कि पूरे राज्य में ऐसे सात स्कूलों के नाम में सुधार किया गया है. विभाग की ओर से पहले जारी नाम को टंकण भूल बताया गया है. अब इसके बाद सुधार करते हुए संशोधित और समावेशित सूची जारी कर दी गई है.

लोहरदगा: जिले में पिछले 15 दिनों से भी ज्यादा समय से एक स्कूल का नाम बदले जाने को लेकर विरोध चल रहा था. सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, गणमान्य लोग, सभी मिलकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे थे. राज्यपाल, शिक्षा विभाग और तमाम लोगों के पास गुहार लगाई जा रही थी. लोगों का कहना था कि जनमानस के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया गया है. अब सरकार ने इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: Latehar News: जब मन करता पानी दे देता, नहीं तो प्यास से तरसते रहते मरुप गांव के लोग, जानिए क्या है माजरा

वापस सरकार ने नदिया हिंदू शब्द जोड़ा: आम लोगों के विरोध के बाद आखिरकार सरकार ने इस मामले में अपना फैसला बदल दिया है. शहर के नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदलकर सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल कर दिया गया था. जिसे सरकार ने फिर से सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल नदिया हिंदू कर दिया है. जिसके बाद अब लोगों का आक्रोश कम हो चुका है. नदिया हिंदू उच्च विद्यालय नदिया गांव में स्थित है. जबकि हिंदू शब्द स्कूल के नाम के साथ जोड़े जाने की शर्त पर ही समाजसेवी ने स्कूल के लिए जमीन दान की थी. इन्हीं दो शब्दों को हटाए जाने को लेकर विरोध हो रहा था.

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जारी की लिस्ट: राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर न सिर्फ लोहरदगा के नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के नए नाम के साथ नदिया हिंदू शब्द जोड़ दिया है, बल्कि पूरे राज्य में ऐसे सात स्कूलों के नाम में सुधार किया गया है. विभाग की ओर से पहले जारी नाम को टंकण भूल बताया गया है. अब इसके बाद सुधार करते हुए संशोधित और समावेशित सूची जारी कर दी गई है.

Last Updated : Jun 7, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.