ETV Bharat / state

लोहरदगा: कृषि विधेयक का कांग्रेस करेगी विरोध, 28 सितंबर को निकालेगी मार्च - कृषि विधेयक के विरोध में झारखंड कांग्रेस प्रदर्शन करेगी

कृषि विधेयक के विरोध में कांग्रेस पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी. लोहरदगा में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने बताया कि 28 सितंबर को रांची के बापू वाटिका मोरहाबादी में सभी एकत्रित होंगे और बापू को नमन करते हुए राजभवन मार्च करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.

Jharkhand Congress will protest against Agriculture Bill on 28th september
कृषि विधेयक का कांग्रेस करेगी विरोध
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:01 PM IST

लोहरदगा: केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस की ओर से विधेयक के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम तय किया गया है. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता ने लोहरदगा में इसको लेकर जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि कांग्रेस पार्टी कृषि विधेयक को लेकर आंदोलन करेगी, पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था कि इस कानून से देश के किसान सीधे तौर पर प्रभावित होंगे, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
जिला मुख्यालय से लेकर राज्य स्तर तक होगा प्रदर्शन


लोहरदगा में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने बताया कि 28 सितंबर को रांची की बापू वाटिका मोरहाबादी में सभी एकत्रित होंगे. बापू को नमन करते हुए राजभवन मार्च करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. दूबे का कहना है कि इस विधेयक से पूरे देश में 62 करोड़ और झारखंड में 50 लाख किसानों को नुकसान होने वाला है. दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा. इसके बाद एक महीने तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा. खेतों में जा कर किसानों को विधेयक की जानकारी देंगे. प्रदेश में 25 लाख हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन तैयार कर राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पूर्व के विधायक उद्योगपतियों की मदद से विद्यार्थियों को दिलाएंगे स्मार्ट फोन, पहले चरण में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी सुविधा

नोटबंदी और जीएसटी पर हमला

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. कांग्रेस जन आंदोलन के लिए तैयार हो चुकी है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी कांग्रेस की ओर से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. लोग इसके माध्यम से प्रधानमंत्री तक अपनी बातों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वह केंद्र सरकार के काले कानून का पर्दाफाश कर रहे हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत कांग्रेस की ओर से ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन किया गया है. दूबे ने कृषि विधेयक को काला कानून बताया है, साथ ही किसानों को केंद्र सरकार के काले कानून से रूबरू कराने की बात कही है.

लोहरदगा: केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस की ओर से विधेयक के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम तय किया गया है. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता ने लोहरदगा में इसको लेकर जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि कांग्रेस पार्टी कृषि विधेयक को लेकर आंदोलन करेगी, पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था कि इस कानून से देश के किसान सीधे तौर पर प्रभावित होंगे, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
जिला मुख्यालय से लेकर राज्य स्तर तक होगा प्रदर्शन


लोहरदगा में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने बताया कि 28 सितंबर को रांची की बापू वाटिका मोरहाबादी में सभी एकत्रित होंगे. बापू को नमन करते हुए राजभवन मार्च करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. दूबे का कहना है कि इस विधेयक से पूरे देश में 62 करोड़ और झारखंड में 50 लाख किसानों को नुकसान होने वाला है. दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा. इसके बाद एक महीने तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा. खेतों में जा कर किसानों को विधेयक की जानकारी देंगे. प्रदेश में 25 लाख हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन तैयार कर राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पूर्व के विधायक उद्योगपतियों की मदद से विद्यार्थियों को दिलाएंगे स्मार्ट फोन, पहले चरण में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी सुविधा

नोटबंदी और जीएसटी पर हमला

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. कांग्रेस जन आंदोलन के लिए तैयार हो चुकी है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी कांग्रेस की ओर से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. लोग इसके माध्यम से प्रधानमंत्री तक अपनी बातों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वह केंद्र सरकार के काले कानून का पर्दाफाश कर रहे हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत कांग्रेस की ओर से ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन किया गया है. दूबे ने कृषि विधेयक को काला कानून बताया है, साथ ही किसानों को केंद्र सरकार के काले कानून से रूबरू कराने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.