लोहरदगा: रेलवे स्टेशन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर उपलब्ध संसाधन और किए जा रहे उपाय से संबंधित खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन में उपलब्ध संसाधन और उपायों को लेकर सच्चाई से रूबरू कराते हुए खबर दिखाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया. एसडीओ ज्योति कुमार झा ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. उन्होंने स्थानीय रेलवे स्टेशन प्रबंधन और आरपीएफ के अधिकारियों से बात करते हुए सुरक्षा संबंधित तमाम उपायों को अपनाने की अपील की.
यात्रियों के लिए सुविधाओं की थी कमी
लोहरदगा रेलवे स्टेशन के माध्यम से हर रोज हजारों यात्री यात्रा करते हैं. यहां पर हर समय भीड़भाड़ बनी रहती है. इसके बावजूद रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं की काफी कमी थी. यहां तक कि रेलवे कर्मचारियों के लिए भी मास्क और सेनेटाइजर सहित अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में हर किसी को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा सता रहा था. इन परिस्थितियों को उजागर करने के बाद एसडीओ ज्योति कुमार झा ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की.
ये भी देखें- हर दिन हजारों यात्री लोहरदगा स्टेशन से करते हैं यात्रा, देखिए कैसी है कोरोना से बचाव को लेकर व्यवस्था
एसडीओ ने रेलवे स्टेशन प्रबंधन से कहा कि अगर वे जिला प्रशासन से कोई सहयोग चाहते हैं तो प्रशासन सहयोग के लिए तैयार है. प्रशासन की ओर से नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. कीटनाशक के छिड़काव साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गंदगी से ही संक्रमण का खतरा बढ़ता है. एसडीओ ने आरपीएफ के पदाधिकारियों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा है. जिससे कि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. एसडीओ ने यह भी कहा कि इसे अफवाह बनाने या पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जहां तक हो सके सामान्य व्यवहार करें और लोगों को जागरुक करें.