लोहरदगा: भीषण गर्मी की वजह से शहरी क्षेत्र में जल संकट को लेकर नगर परिषद की ओर से व्यापक इंतजामात किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने पानी किल्लत की समस्या को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद नगर परिषद हरकत में आया है.
नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में तकनीकी कर्मचारियों और जलापूर्ति संवेदक और वार्ड पार्षदों के साथ बैठक करके समस्या के समाधान के निर्देश दिए. नगर परिषद अध्यक्ष ने तकनीकी कर्मचारियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि 24 घंटे के भीतर इस समस्या का हल निकालें. कोई भी बहाना नहीं चलेगा. शहरवासियों को हर हाल में पानी उपलब्ध होना ही चाहिए.
ईटीवी भारत ने गर्मी में शहरी क्षेत्र में भयावह जल संकट और कोयल नदी और शंख नदी के सूखने पर जलापूर्ति बंद होने को लेकर मामला उजागर किया. जिसके बाद नगर परिषद की टीम हरकत में आ गई है. नगर परिषद की बैठक में तकनीकी कर्मचारियों ने सहमति बनाते हुए कहा कि वो खाका तैयार कर फिलहाल कोयल नदी में अस्थाई तालाब का निर्माण करके जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसे लेकर गुरुवार से ही काम शुरू कर दिया जाएगा.