लोहरदगा: जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के नामुदाग रेल पुल पर्यटन स्थल के जंगल से रविवार को बरामद महिला के शव की पहचान सोमवार को हो गई है. महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी. इसके पीछे की वजह जान कर पुलिस भी आश्चर्यचकित है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़
मामूली बात को लेकर कर दी थी हत्या
लोहरदगा जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के नामुदाग से जिस महिला का शव बरामद किया गया था, उसकी पहचान हो गई है. महिला की पहचान लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी जफीर अंसारी की पत्नी रुबीना खातून के रूप में हुई है. कुड़ू थाना पुलिस ने हत्या के इस मामले में जफीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में जफीर अंसारी ने पुलिस को जो जानकारी दी है. उसके अनुसार रुबीना खातून और उसके बीच घरेलू विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. कई बार बात काफी ज्यादा बढ़ जाती थी. रुबीना खातून अपने पति जफीर अंसारी को पुलिस के पास जाने की धमकी दे रही थी. इस बात को लेकर जफीर अंसारी अपनी पत्नी से काफी गुस्सा था और उसे सबक सिखाना चाहता था.
विगत पांच जून 2021 को जफीर अंसारी ने रुबीना को घुमाने के बहाने नामुदाग पर्यटन स्थल में ले गया और वहां पर दुपट्टा से उसका गला घोट कर हत्या कर दी थी. इसके अगले दिन छह जून को रुबीना का शव पर्यटन स्थल के जंगल से पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो महिला की पहचान हो गई. साथ ही जफीर अंसारी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.