लोहरदगा: जिस पर सबसे अधिक भरोसा किया, उसी ने जिंदगी छीन ली, मौत भी ऐसी थी कि रूह कांप उठे. लोहरदगा में महिला की हत्या को अंजाम देने की पूरी बात अब पुलिस ने पता कर ली है. इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया (Husband arrested for wife shot dead in Lohardaga) है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. जानिए, आखिर हत्या की इस वारदात की सच्चाई क्या है.
इसे भी पढ़ें- Murder In Lohardaga: महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
जिला में सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव में शनिवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या (woman shot dead in Lohardaga) कर दी गई. पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर लिया है. हत्या की इस घटना को महिला के पति ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी को बगड़ू थाना क्षेत्र के मेरले गांव निवासी प्रमोद प्रसाद साहू उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा और रिवाल्वर का कवर भी बरामद किया है.
पहले मारी गोली, फिर पहुंच गया अस्पतालः पूरी घटना का उद्भेदन डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, अवर निरीक्षक संतोष कुमार, पंकज कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक बनारसी प्रसाद सहित पुलिस की पूरी टीम ने किया है. पुलिस ने जब आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने कबूल किया कि उसने ही अपनी पत्नी उज्जवला देवी की गोली मारकर हत्या की (wife shot dead in Lohardaga) है. वह अलग-अलग लोगों से काफी ज्यादा कर्ज ले चुका था, जिसकी वजह से वह तनाव में चल रहा था. इसको लेकर पत्नी से भी बार-बार झगड़ा हो रहा था. जिसकी वजह से गुस्से में आकर उसने मौका देखकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. जब उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा तो वह पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के बहाने लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंच गया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में आरोपी प्रमोद प्रसाद साहू के खिलाफ उसके ससुर ने ही सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.