लोहरदगा: झारखंड में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लगातार तीसरी बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाया. 27 मई तक लगाए गए लॉकडाउन में कई पाबंदियां लगाई गई है. इसमें शादी समारोह में अधिकतम 11 लोग शामिल हो सकते हैं और थाना से अनुमति लेनी होगी. लेकिन जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के जिंगी गांव में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं. जहां शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा की बाजार-सड़कें हुई वीरान, संक्रमितों का आंकड़ा 3000 के हुआ पार
पुलिस से नहीं ली गई थी अनुमति
कुड़ू थाना क्षेत्र के जिंगी गांव में शादी समारोह को लेकर अनुमति भी नहीं ली गई थी. पुलिस को भी शादी समारोह की जानकारी नहीं थी. जिंगी गांव के अखाड़ा में हो रही शादी में सैकड़ों की भीड़ जमा थी. समारोह में शामिल लोग ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे थे और ना ही किसी ने मास्क लगाया था.
झूम रहे थे लोग
समारोह में संगीत बज रहा था और लोग झूम रहे थे. वहीं आसपास के दुकानें भी सजी हुई थी. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन अपनी ओर से जांच में जुट गई है. जिला प्रशासन के कान भी खड़े हो गए हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.