ETV Bharat / state

लोहरदगा में कृषि से मिलेगा रोजगार, कुछ ऐसी है सरकार की योजना - employment in agriculture

लोहरदगा जिले में कृषि रोजगार का सबसे प्रमुख साधन है. सरकार ने भी तय किया है कि अन्य प्रदेश से वापस अपने घर लौट रहे मजदूरों को कृषि के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. लोहरदगा में कृषि के विकास और रोजगार के रूप में उसे स्थापित करने में सिंचाई संसाधनों की कमी, समय पर खाद-बीज का उपलब्ध ना हो पाना और भी कई समस्याएं हैं. हालांकि कृषि विभाग रोजगार के माध्यम के लिए कृषि को सबसे बेहतर बता रहा है.

employment through agriculture in lohardaga, लोहरदगा में कृषि के माध्यम से मिलेगा रोजगार
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:50 PM IST

लोहरदगाः कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन और अन्य परेशानियों के कारण अपने घर वापस लौट रहे मजदूरों को सरकार अब कृषि के माध्यम से रोजगार से जोड़ेगी. इसको लेकर सरकार की ओर से योजना बनाई जा रही है. लोहरदगा जिले में भी बड़ी संख्या में मजदूर वापस लौटे हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

मजदूरों को रोजगार से जोड़कर पलायन रोकना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. हालांकि कृषि को रोजगार से परिवर्तित करने को लेकर कई समस्याएं भी हैं. जिसमें सिंचाई और समय पर खाद बीज की उपलब्धता भी एक प्रमुख वजह है.

ये भी पढ़ें- गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी

कृषि रोजगार का प्रमुख साधन, सिंचाई अब भी समस्या

लोहरदगा कृषि प्रधान जिला है. यहां पर कृषि के माध्यम से प्रारंभ से ही लोग अपना रोजगार करते आए हैं. अब कोरोना संक्रमण की वजह से वापस लौट रहे मजदूरों को सरकार कृषि के माध्यम से ही रोजगार से जोड़ने की कोशिश कर रही है. लोहरदगा जिले में अब तक 24539 लोग वापस अपने गृह जिला लोहरदगा लौट चुके हैं. इनमें से 245 लोग विदेश से और 24294 लोग झारखंड के विभिन्न जिलों और दूसरे राज्यों से पहुंचे हैं. हालांकि किसानों का मानना है कि अभी भी कई समस्याएं हैं. सरकार को सबसे पहले सिंचाई संसाधनों को मजबूत करना चाहिए. इसके बाद खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराना भी सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार ने यह तय किया है कि कुशल मजदूरों को अलग और अकुशल मजदूरों को अलग तरीके से कृषि के माध्यम से ही जोड़ा जाएगा. जिससे कि उन्हें घर में रोजगार मिल सके. इसके लिए जिला प्रशासन को भी निर्देश जारी किए गए हैं. जिला कृषि पदाधिकारी के साथ विगत दिनों उपायुक्त लोहरदगा की बैठक हुई थी. इसमें कृषि के विकास और उन संसाधनों को लेकर व्यापक चर्चा हुई. लोहरदगा में 90 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. पहाड़ी प्रदेश होने के कारण सिंचाई के पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. सिंचाई के स्रोत मुख्यत नदी, कुएं, नहर तालाब हैं. जिले में 55,070 हेक्टेयर क्षेत्र कृषि योग्य भूमि है और 7752 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र है.

लोहरदगाः कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन और अन्य परेशानियों के कारण अपने घर वापस लौट रहे मजदूरों को सरकार अब कृषि के माध्यम से रोजगार से जोड़ेगी. इसको लेकर सरकार की ओर से योजना बनाई जा रही है. लोहरदगा जिले में भी बड़ी संख्या में मजदूर वापस लौटे हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

मजदूरों को रोजगार से जोड़कर पलायन रोकना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. हालांकि कृषि को रोजगार से परिवर्तित करने को लेकर कई समस्याएं भी हैं. जिसमें सिंचाई और समय पर खाद बीज की उपलब्धता भी एक प्रमुख वजह है.

ये भी पढ़ें- गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी

कृषि रोजगार का प्रमुख साधन, सिंचाई अब भी समस्या

लोहरदगा कृषि प्रधान जिला है. यहां पर कृषि के माध्यम से प्रारंभ से ही लोग अपना रोजगार करते आए हैं. अब कोरोना संक्रमण की वजह से वापस लौट रहे मजदूरों को सरकार कृषि के माध्यम से ही रोजगार से जोड़ने की कोशिश कर रही है. लोहरदगा जिले में अब तक 24539 लोग वापस अपने गृह जिला लोहरदगा लौट चुके हैं. इनमें से 245 लोग विदेश से और 24294 लोग झारखंड के विभिन्न जिलों और दूसरे राज्यों से पहुंचे हैं. हालांकि किसानों का मानना है कि अभी भी कई समस्याएं हैं. सरकार को सबसे पहले सिंचाई संसाधनों को मजबूत करना चाहिए. इसके बाद खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराना भी सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार ने यह तय किया है कि कुशल मजदूरों को अलग और अकुशल मजदूरों को अलग तरीके से कृषि के माध्यम से ही जोड़ा जाएगा. जिससे कि उन्हें घर में रोजगार मिल सके. इसके लिए जिला प्रशासन को भी निर्देश जारी किए गए हैं. जिला कृषि पदाधिकारी के साथ विगत दिनों उपायुक्त लोहरदगा की बैठक हुई थी. इसमें कृषि के विकास और उन संसाधनों को लेकर व्यापक चर्चा हुई. लोहरदगा में 90 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. पहाड़ी प्रदेश होने के कारण सिंचाई के पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. सिंचाई के स्रोत मुख्यत नदी, कुएं, नहर तालाब हैं. जिले में 55,070 हेक्टेयर क्षेत्र कृषि योग्य भूमि है और 7752 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.